निसान इंडिया अपनी मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी टेरानो के ऑटोमेटिक वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने एक ट्वीट के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है। निसान टेरानो ऑटोमेटिक को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा।
निसान टेरानो एएमटी को त्योहारों के मद्देनज़र लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने टेरानो के ऑटोमेटिक वर्जन की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इसी एएमटी सिस्टम का इस्तेमाल रेनो डस्टर में भी किया जाता है। लॉन्च के तुरंत बाद से ही इसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी।
A shift that will transform your driving experience. Coming Soon. #NissanTerrano pic.twitter.com/EUeFoadn8w
— Nissan India (@Nissan_India) October 3, 2016
निसान टेरानो एएमटी में 1.5-लीटर K9K डीज़ल इंजन लगा होगा जो 109 बीएचपी का पावर और 248Nm का टॉर्क देता है। अब देखना ये होगा कि इस वर्जन में कंपनी और कौन कौन से बदलाव लेकर आती है।
माना जा रहा है कि कंपनी निसान टेरानो एएमटी की कीमत आकर्षक रखेगी। अनुमान के मुताबिक निसान टेरानो एएमटी के टॉप मॉडल की कीमत 12.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास हो सकती है।