डैटसन की भारत में कई कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यह कंपनी भारत में कुल 4 मॉडल लॉन्च कर चुकी है और जल्द ही 1 नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में डैटसन की जो कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं उनमें 2 hatchback cars, 1 muv car शामिल हैं।
भारत में डैटसन की डीलरशिप का बड़ा नेटवर्क है। आज की तारीख में कंपनी के देशभर में कुल 210 शोरूम हैं जो देश के 119 अलग-अलग शहरों में स्थित है और इनके ज़रिए कंपनी अपनी सेवाएं दे रही है।
CarAndBike.com पर डैटसन की कारों की आप ना सिर्फ अनुमानित ऑन-रोड कीमत पता कर सकते हैं बल्कि दूसरी कारों के साथ उनकी तुलना करने के साथ साथ उन कारों के वीडियो और फोटो भी हमारी वेबसाइट पर देख सकते है। इसके अलावा डैटसन की कारों के रिव्यू, खबरें और उनसे जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए CarAndBike न्यूज़ अलर्ट को सब्सक्राइब करें।
डैटसन की स्थापना साल 1914 में कई गई थी तब उसे डैट कार के नाम से जाना जाता था। फिलहाल, इस कंपनी का स्वामित्व निसान के पास है। साल 2013 में डैटसन को भारत में रि-लॉन्च किया गया और गो हैचबैक को भारतीय बाज़ार में उतारा गया। डैटसन कम बजट की कार और मिनी-वैन बनाने के लिए मशहूर है।